मेरठ 29 दिसंबर। राजकीय कन्या इंटर कालेज में आज शहर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रफीक अंसारी ने छात्राओं को स्कूल की ड्रैस वितरित की। इस मौके पर विधायक का स्कूल की प्रधानाचार्या ने बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि सपा सरकार लगातार प्रदेश के छात्र छात्राओं को कुछ न कुछ तोहफा प्रदान कर रही है। आने वाला समय सपा का होगा। ऐसे ही कार्य पार्टी व स्वयं द्वारा किया जाता रहेगा।
loading...