मेरठ 8 सिंतबर। सदर बाॅम्बे बाजार में स्थित मोहिनी एक्सक्यूलिसव नाम से लेडिज गार्मेट्स का काम करने वाला प्रदीप अरोड़ा नामक व्यापारी मौखिक सूत्रों के अनुसार लगभग 1 करोड़ रूपया लोगो का लेकर फरार हो गया। इस संदर्भ में मौखिक जानकारी से प्राप्त विवरण के अनुसार प्रदीप अरोड़ा नाम का व्यक्ति पिछले कई वर्षो से यहां लेडीज कुर्ती जींस और लेडिज सूट बेचने का काम करता था बीती 27 अगस्त रविवार को अचानक उसने दुकान से माल निकालना शुरू किया तो आसपास के लोगो ने पूछा की क्या कर रहे हो तो उसने यह कहकर की दिवाली आ रही है पुताई करा रहा हुं इसलिए समान निकाल रहा हुं सारा समान जब निकाल लिया तो पास ही दुकान करने वाले प्रदीप अरोड़ा की दुकान के मालिक ने यह कहते हुए की जब पुताई शुरू करोगे तो चाबी ले लेना दुकान की चाबियां उससे ले ली और वो रातों राम सारा समान लेकर फरार हो गया। बताया जाता है की शहर और बाहर के थोक रेडीमेंट गारमेंट के व्यापारियों तथा अन्य उधारवालों का मिलाकर आसपास के लोगो के कहे अनुसार 1 करोड़ रूपयें प्रदीप अरोड़ा लेकर भागा। सूत्र बताते है की इसने लाॅट्ररी डालने का काम भी कर रखा था तो कुछ का कहना है की जीएसटी और नोटबंदी के चलते काम पीट जाने की वजह से वो दुकान बंद करके भाग गया। बताया यह भी जा रहा है की मवाना रोड स्थित गंगा नगर में गंगासागर काॅलोनी में जिस मकान में प्रदीप अरोड़ा रहता था वो भी बेचकर चला गया। इस संदर्भ में यह भी चर्चा है की मकान के निकट रहने वाले किसी व्यक्ति से इसने पैसा उधार ले रखा था उसी से कुछ रूपये और लेकर मकान उसे दे गया। फिलहाल जिन व्यापारियों पर प्रदीप अरोड़ा का उधार था वो उसकी तलाश में भागे घुम रहे है लेकिन अभी तक किसी को भी उस का कोई सुराग नही लगपाया है। यह भी चर्चा है की दुकान मालिक के भी कुछ रूपये प्रदीप अरोड़ा पर किराये के पैसे उधार थे शायद उसी दवाब में वह चाबी उस देकर चला गया। दैनिक केसर खुशबू टाईम्स से सहभार
सदर बाॅम्बे बाजार में लेडिज गामेंट मोहिनी एक्सक्लूजिव का मालिक करोड़ों लेकर फरार, मकान भी बेचा, लेनदार घुम रहे है मारे मारे प्रदीप अरोड़ा का कोई पता नही
loading...