मेरठ 1 अक्टूबर। वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी तथा उद्योगपति श्री प्रदीप जैन उर्फ दीप व रूमा जैन के पुत्र तपन व पुत्रवधु अलीसा के आगन में आये नवजात पुत्र व्यान जैन का मुंडन संस्कार गत 30 सिंतबर दशहरा के दिन धुमधाम से दिल्ली रोड तेजपाल सिंह एन्कलेव में स्थित टोमरी में हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच धुमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पंजाब जलांधर आदि से आये अतिथियों सुनिता, अजय जैन, आंचल, अभिनव जैन, अमायरा, हैप्पी, लाली जैन आदि का मोतियों की माला पहना व भेंट रचना जैन, चिराग जैन, च्रकधर, कुसुम जैन, समपत, मंजू जैन, भूषण अमला जैन, गुणमाला, सतीश जैन, प्रियाशुं, राजन जैन दिल्ली आदि द्वारा गर्मजोशी के साथ किया गया। मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य व सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री, आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर चेयरमैन अंकित बिश्नोई, अविराज बिश्नोई, दूरसंचार में प्रबंधक श्री धमेन्द्र जैन, श्री रजनीश जैन, पत्रकार श्री विजय जैन श्री नरेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दैनिक केसर खुशबू टाईम्स केसम्पाद रवि कुमार बिश्नोई, एक्टर कबीर सिंह मुम्बई द्वारा तपन व अलीशा सहित तमाम जैन परिवार को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए व्यान के खुशहाल जीवन की कामना की गयी।
जैन परिवार मे हुआ व्यान का मुंडन संस्कार
loading...