मेरठ 16 अक्टूबर। देहली रोड स्थित कृषि उत्पादन नवीन मंडी के पिछले हिस्से में स्थित सब्जी मंडी के प्रधान रईसउद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने से आसपास के माहौल में सनसनी व्याप्त हो गयी सुबह 10 बजें करीब घटी घटना का पूर्ण विवरण तो प्राप्त नही हो पाया है लेकिन बताते है कि हत्यारे ने पहले रहीसुद्दीन से आकर हाथ मिलाया और फिर गोली मारकार फरार हो गया। उक्त लाईन लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नही हो पायी थी।
लेकिन थाने में अनजान व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी बताते है। घटना के बाद नगरमजिस्ट्रेट श्री एनपी सिंह तथा एसपी सिटी मानसिंह चैहान समाचार लिखे जाने तक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारें में छानबीन तथा हथियारो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये थे। नवीन मंडी व्यापार संघ के महामंत्री श्री गिरीश अग्रवाल ने एक प्रश्न के उतर में बताया की ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में भय व्याप्त है क्योकि पूर्व में भी व्यापारियों के मर्डर या उनके साथ लूटपाठ और चोरी की घटनाएं यहां होती रहती है जिससे व्यापारीयों में भय व्याप्त हो जाता है। इस घटना के बाद व्यापारियों ने दिल्ली रोड पर जोरदार हंगामा करते हुए दिल्ली रोड जाम कर दिया।
फल मंडी के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
loading...