मेरठ 12 जून। रोहटा थानाअंतर्गत रोहटा-अमान्नुलापुर मार्ग पर आज दिन निकलते ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर ही बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिन दहाडे युवक की गोली मारकर हत्या की घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई है। लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं तो वहीं पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है।
loading...