मेरठ 27 नंवबर। राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने भी विवादित फिल्म पद्मावती का विरोध करने का निर्णय लिया है। महानगर अध्यक्ष फैजल हाशमी ने कहा कि फिल्म में मुस्लिम शासक अलाउद्दीन को निगेटिव शेड दिया गया है, जो गलत है। फिल्म को हिट करनें के लिए इतिहास से खिलवाड़ नही होने देंगे।
फिल्म का मुस्लिम समाज भी विरोध करेगा। बैठक में नासिर अंसारी गौताना,जीशान सिद्दीेकी, जीशान कुरैशी, तारिक सिदद्ीकी, अहसान , हनीफ,मुर्सलीन कुरैशी, शैलेंद्र डौरली, बप्पी, सुशात आचार्य सौरभ त्यागी आदि मौजूद रहे।
loading...