मेरठ 7 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसी सरकार के मताहत शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी वाले नगर निगम का क्या हाल है यह एक पत्रकार फोटोग्राफर ने जब अपने कमरे में कैंद किया और अधिकारियो से यह जानने के लिए की ऐसा क्यो हो रहा है बात करनी चाही तो कोई जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध नही हुआ। प्राप्त फोटों में नगरायुक्त के कार्यालय के जीने के पास पड़ी गंदगी व कार्यालय में सोता अधिकारी इस बात का गवाह नजर आता है की नगर निगम सैकड़ों करोड़ रूपये खर्च कर सरकार द्वारा सौपी जिम्मेदारियां किस प्रकार निभा रहा है।
loading...