मेरठ 8 नवबंर। व्यापारी नेता व समाज सेवी विपुल सिंहल द्वारा उपलब्ध करायी गयी एक वीडिओं में नगर निगम का टंैकर पर सवार व्यक्ति टैंकर से पानी निकाल कर पेड़ की पत्तियां धो रहा है पीने को पानी है नही नगर निगम पेड़ की पत्तियां धुलवा रहा है आखिर यह पानी की बर्बादी का कारण बनने वाला काम कौन करा रहा है? ऐसा निरंकुश और जनविरोधी कार्य कराने वालों के खिलाफ कमिश्नर करे कार्यवाही।
loading...