गर्ग परिवार मे माता की चौकी व नामकरण संस्कार

0
926

मेरठ 26 नवबंर। श्रीमति सुनीता गर्ग एवं सदर गंज बाजार संघ के पूर्व अध्यक्ष व्यापारी नेता श्री रविन्द्र गर्ग की पुत्री प्रियंका का शुभ विवाह आगामी 30 नवंबर को श्रीमति लता महेश्वरी एवं श्री सतीश चंद्र महेश्वरी के पुत्र चि0 हर्ष के साथ होने वाले विवाह समारोह तथा अपने पौत्र एवं श्रीमति मानसी एवं शुभम गर्ग के बेटे के नामकरण संस्कार के उपलक्ष्य में आज वेस्टर्न रोड स्थित रंग महल में माता की चौकी तथा नाम करण संस्कार के अवसर पर महिला संगीत का आयोजन किया गया। आमत्रितों का स्वागत भुपेन्द्र किशोर, नरेन्द्र, पवन, सचिन, मनोज, अमित, विपुल, शुभम, आकाश, नमन, अविशी आदि द्वारा श्रीमति सुनीता गर्ग व रविन्द्र गर्ग के साथ किया गया।
आये अतिथियों संग इस मौके पर मौजूद छावनी के भाजपा विधायक सतप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, वार्ड नम्बर 5 से छावनी परिषद के सदस्य अनिल जैन, सुशील विद्यार्थी, दिनेश सिंहल, बिजेन्द्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, अमन गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, निर्मल गोयल तथा मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य, सोशल मीडिया एसोसिएशन के महामंत्री व आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजाखबर के चेयरमेन अंकित बिश्नोई, सम्पादक दैनिक केसर खुशबू टाईम्स तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना रवि कुमार बिश्नोई आदि ने प्रियंका और हर्ष व बच्चे के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए दोनो परिवारों की खुशहाली की कामना की।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here