मेरठ/नई दिल्ली 04 जनवरी (प्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे। नमो भारत राष्ट्रीय राजधानी में दो मेगा ट्रांसपोर्ट हब के विकास में मददगार बनेगी। यहां पर हवाई यातायात को छोड़कर परिवहन की सभी सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं यहां से दिल्ली-एनसीआर और देश में कहीं भी जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। आनंद विहार और सराय काले खां पर रीजनल रैपिड ट्रांजिस्ट सिस्टम (आरआरटीएस) की सुविधा इस साल शुरू हो जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले आनंद विहार में कुछ दिनों में ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, सराय काले खां पर जून तक परिचालन शुरू होगा। इससे इन दोनों जगहों पर दिल्ली से मेरठ बस कुछ ही मिनट में पहुंचा जा सकेगा। आनंद विहार और सराय काले खां पर रेलवे स्टेशन, बस अड़्डे, मेट्रो व आरआरटीएस की सुविधा होगी। ऐसे में आनंद विहार और सराय काले खां को मेगा ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
दोनों ही जगहों पर परिवहन के सभी माध्यमों में कनेक्टिविटी होगी। इससे यात्री बिना किसी बाधा के सभी परिवहन माध्यमों की सुविधा ले संकेगे। मेट्रो से यदि कोई सराय काले खां में आता है और उसे रेलवे स्टेशन जाना है तो वह बिना बाहर निकले मेट्रो स्टेशन से ही रेलवे स्टेशन जा सकेगा। इसी तरफ आरआरटीएस से आने वाला यात्री बिना बाहर निकले मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन में जा सकेंगे। यह सुविधा आनंद विहार और सराय काले खां पर मिलेगी।
सराय काले खां पर आरआरटीएस के तीन कॉरिडोर बनेंगे। इनमें से एक कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस साल जून से पहले नमो भारत ट्रेनों का संचालन यहां पर शुरू हो सकता है। दिल्ली से पानीपत और दिल्ली से अलवर तक के कॉरिडोर का भी निर्माण यहां पर होना है। यह तीनों काॅरिडोर आरआरटीएस के पहले फेज के हैं। इसके बाद पांच अन्य कॉरिडोर भी हैं। इनका निर्माण होना है। इन सभी पर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों की रफ्तार दिल्ली मेट्रो से तीन गुना अधिक होगी।
आरआरटीएस के फेज-दो में दिल्ली से एनसीआर के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए पांच कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इसमें दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल, गाजियाबाद-खुर्जा, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक, गाजियाबाद-हापुड़ और दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत शामिल हैं। इन कॉरिडोर के बनने से दिल्ली में आवाजाही करना न केवल आसान होगा, बल्कि किफायती भी होगा। समय की बचत के साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी।
आनंद विहार और सराय काले खां आईएसबीटी को अत्याधुनिक बनाने की योजना भी है। यह काम दिल्ली परिवहन विभाग ने डीएमआरसी को सौंपा है। योजना के अनुसार, आनंद विहार में 22.48 एकड़ और सराय काले खां में 38.94 एकड़ जमीन में मल्टीमॉडल आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। आईएसबीटी कांप्लेक्स में व्यावसायिक केंद्र भी विकसित किया जाएगा। यहां कार्यालय, मनोरंजन केंद्र और खानपान की भी सुविधा होगी।
इसके अलावा इस कांप्लेक्स में बस प्लेटफार्म, आपरेटर आफिस, बस पार्किंग, यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, कार, टैक्सी, ऑटो व ई-रिक्शा से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए पिक एंड ड्राॅप के लिए जगह निर्धारित होगी। इसके अलावा फ्यूल स्टेशन, ई-वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, कार पार्किंग व बसों के रखरखाव की सुविधा होगी। इसमें सौर ऊर्जा, वर्षा जल संग्रहण की भी सुविधा होगी।
नमो भारत आरआरटीएस के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के रूट का उद्घाटन करने 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आएंगे। ऐसे में जिला पुलिस-प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है।
डायवर्जन रूट प्लान के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से मोहननगर, वसुंधरा, वैशाली होते हुए यूपी गेट तक जाने वाले रास्ते पर डायवर्जन व यातायात प्रतिबंध रहेगा। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि लोग असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
यहां डायवर्ट रहेगा रूट
मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार तक किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे।
मोहननगर से यूपी गेट सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
करनगेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से वैशाली मैट्रो (वाया मोहननगर) के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की चीफ सेक्रेटरी ने किया रिव्यू।