मेरठ 18 दिसम्बर। नटराज सांस्कृतिक संस्थान के निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सुरेश स्नेही के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शहर के नागरिको द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को देहली रोड स्थित चैम्बर में शाम 5 बजें से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिंदगी के सफर में गीतों भरी शाम का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी नटराज संस्थान से जुड़े तथा समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विनीत जैन द्वारा दी गयी। बताते चले की शहर में वर्ष मे कई बार नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में अग्रणी श्री सुरेश स्नेही आजकल बीमार चल रहे है। उनके सहयोगियों द्वारा उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की प्रार्थना के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। श्री वीनित जैन के अनुसार महेश कुमार त्यागी रितु भारती द्वारा आयोजन की सफलता के लिए प्रयास किये जा रहे है।
loading...