मेरठ 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में जनपद मेरठ सहित समूचे देश मंें आगामी 25 जनवरी 2018 को राष्ट्र का आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मतदाता जागरूता सम्बधी विभिन्न गतिविधियों व आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा अधिकारियों, कर्मचारियों व जनसामान्य को पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता शपथ दिलायी जाएगी व निर्वाचन सम्बंधी जानकारियां भी उपलब्ध करायी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं/राज्य शैक्षणिक बोडर्स/ विश्वविद्यालयों, विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, मतदात जागरूता रैली, वार्तालाप/चित्रकला, स्लोग्न राइटिंग निबंध लेखन, गीत इत्यादि प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कराया जाएगा तथा नागरिको को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु मतदाता शपथ दिलायी जाएगी तथा इसमें अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता हो यह सुनिश्चित कराया जाएगा।