मेरठ. राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की मा0 सदस्या डा0प्रिया वंदा तोमर ने आज नारी निकेेतन लाल कुर्ती का औचक निरीक्षण कर यहंा पर निवास कर रही संवासनियों आदि स्थिति का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने नारी निकेतन परिसर में भ्रमण कर भवन आदि एवं यहंा निवास कर रही बच्चियों से बात कर खानपीन, स्वास्थय, षिक्षा व स्किल डव्लपमेंट आदि संबंधी सभी चीज की विस्तार से जानकारी ली।
मा0सदस्या डा0 तोमर ने कहा कि नारी निकेतन भवन काफी पुराना है, जिसकी रंगाई पुताई कार्य कराया जाना आवष्यक है, जिससे यहंा पर निवास कर रही संावसनियां को अच्छा वातावरण मिल सकें। उन्होंने कहा कि भवन में देष के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ अन्य महापुरुषों की फोटो लगायी जाए, जिससे यहंा की युवतियों को देष के महापुरुषों की जानकारी के साथ उनके सामान्य ज्ञान में बढोतरी हो सकें । उन्होने यहंा पर मनोरजंन के साधन उपलब्ध कराने तथा सामाजिक ज्ञान के साथ अच्छे संस्कार दिए जाये ताकि बच्चियांे का बेहतर मानसिक विकास हो सकें । मा0 सदस्या ने संावसनियों को स्वरोजगार से जोडकर उन्हें हुनरमंद बनाने पर जोर दिया ताकि वे स्वंय आत्मनिर्भर बनकर अपना भविष्य को निखार सकें ।
मा0सदस्या ने निरीक्षण के दौरान खाने की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कहा कि संवासनियों का समय-समय पर चिकित्सा विषेषज्ञो की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करायें ताकि वह स्वस्थ रह सके। निरीक्षण के दौरान पाया कि 2 बच्चे एच.आई.बी. से पीडित तथा 16 बच्चिया मानसिक रुप से पीडित है,जिनको बेहतर चिकित्सा सुविधा देने हेतु संबंधित को निर्देष दिए ।
मा0 सदस्या डा0प्रिया वंदा तोमर ने नारी निकेतन में छोटी बच्चियों से रुबरु होकर उनका किताबी ज्ञान परखा तथा उनसे पढ लिखकर बडे होकर क्या बनोगो की जानकारी प्राप्त कर वे अभिभूत हुई । उन्होंने कहा ये बच्चे कल का भविष्य है इसलिए इनको षिक्षित बनाया जाये तथा उनकी के रुचि अनुसार उन्हें स्वंय रोजगार हेतु उन्हें प्रषिक्षित भी कराया जाये, ताकि वे युवा होकर स्वंय आत्म निर्भर बन सकें। उन्होंने कहा वे आज यहंा पर बच्चियों व संवासनियों से घुल मिलकर उनकी समस्याओं को बारिकी से परख कर दूर करायेगी तथा उन्हें बेहतर जीवन दिलानें के लिए प्रोत्साहित करेगी । उन्होंने जिला प्रोबेषन अधिकारी को निर्देषित किया कि वे यंहा पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता प्राथमिकता पर सुनिष्चित करें तथा स्वंय भी नियमित रुप से यहंा पर आकर उनसे रुबरु होकर उनकी परेषानी का तत्काल निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी समय-समय पर यहंा आकर बच्चियों व सवंसानियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के संबंध में सभी आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित करायेगी।
इस अवसर पर जिला प्रोबेषन अधिकारी श्रवण गुप्ता सहित नारी निकेतन की अधीक्षका व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने किया नारी निकेेतन का निरीक्षण
loading...