लालकुर्ती श्री शक्तिधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव सत्संग समारोह 17 से

0
1574

मेरठ 15 मार्च। श्री शक्तिधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री शक्तिधाम मंदिर लालकुर्ती में आजकल नवरात्रि महोत्सव सत्संग समारोह की तैयारियों चल रही हैं। गत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव सत्संग समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।

इसको लेकर आगामी 17 मार्च को रात्रि आठ बजे से 10 बजे तक नगर संकीर्तन निकाला जाएगा जो लालकुर्ती छोटा बाजार से पैंठ एरिया, बेगमपुल, जवाहर क्वार्टर, लालकुर्ती बड़ा बाजार, माल रोड होता हुआ मंदिर प्रांगण में पहुंचेगा।

इस महोत्सव में 18 मार्च से 24 तक प्रतिनिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक पूज्य श्री भक्त नीरजमणि ़ऋषि जी अपनी मधुर वाणी से मां जगदम्बा के भजनों का गुणगान एव अमृतयी दिव्य प्रवचन करेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रबंधक ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर दी।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here