अपने शहर भ्रमण के दौरान मेरठ मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा गंदगी मिलने पर सबंधित अफसरों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तो ब्रहमपुरी थाने बाहर पड़ने वाला खत्ता भी हटवाया गया और नौचंदी क्षेत्र में व्याप्त गंदगी देख कुछ संबधित अफसरों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी है कमिश्नर साहब की इस कार्यवाही से जिन क्षेत्रों मे गंदगी व्याप्त है उनमें रहने वाले नागरिकों को काफी उम्मीदें इस कार्यवाही से बंधी है और अब सब दुआ मनाने लगे है की कमिश्नर साहब हमारे क्षेत्र को भी दौरा करे तो हमें भी गदंगी के नर्क से मिले छुटकारा।
मंडलायुक्त जी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही अगर आप एक बार देहली रोड स्थित नवीन मंडी और हापुड़ रोड पर लोहिया नगर मंडी से थोड़ा आगे चलकर बसी बस्ती का निरिक्षण कर ले तो जहां नवीन मंडी में आने वाले व्यापारियों को वहां मौजूद नर्क जैसे माहौल और नवीन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से छुटकारा मिलेगा वही हापुड़ रोड पर लोहिया नगर से आगे स्थित इस काॅलोनी में नागरिकों को भी शायद थोड़ी बहुत गंदगी से राहत मिल जाये मगर सबसे बड़ा छुटकारा तो उन यात्रियों को मिलेगा जो मेरठ से हापुड़ ओर हापुड़ से मेरठ की प्रतिदिन यात्रा करते है और इधर से होकर अन्य जनपदों व देश की राजधानी लखनऊ तक के सफर पर निकलते है लेकिन जब वेा इस जगह पहुंचते है तो वाहनों के बंद शीशों में भी यहां से उठती बद्बू व गंदगी का नजारा असहनीय होता है तो बसो में यात्रा करने वालों की स्थिति क्या होती होगी इस बारें में तो वही जान सकते है जो झेलते है।
कमिश्नर साहब नर्क से भी बुरे माहौल में जी रहे है लोग, नवीन मंडी और हापुड़ रोड की मलिन बस्ती का भी दौरा करियें
loading...