मेरठ 28 अप्रैल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन दो प्लाटून 72 यूपी बटालियन छब्ब् डीएन इंटर काॅलेज के कैडेट्स ने मेजर सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय से घंटाघर तक रैली निकाली तथा घंटाघर पर मानव श्रृंखला बनाकर पोस्टर और बैनर ों के साथ लोगों को यातायात संबंधी नियमों के लिए जागरूक किया। रैली से पहले कैडेट्स को संबोधित करते हुए मेजर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है हमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट वे टू व्हीलर पर हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के मंत्री सेठ दयानंद गुप्ता वह प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है इन में कमी लाने के लिए सभी को खासकर युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की आवश्यकता है जन जागरूकता यातायात रैली में निशिका के डायरेक्टर अमित नागर सुनील कुमार शर्मा , रोहित शिवम दिलशाद, शुभांशु , निकिता पूजा प्रियंका आदि का सहयोग रहा।
एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक
loading...