एनसीआर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश मंत्री सुरेश राणा।

0
872

मेरठ ।   बाई पास स्तिथ फाइव स्टार रिसोर्ट में एनसीआर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि देश मे आज मीडिया एक ऐसा संचार है जो दूध का दूध और पानी का पानी कर देता है। देश की जनता का ध्यान मीडिया पर टिका हुआ है ।इसलिए मीडिया को सोच समझकर देश की उन्नति में अग्रसर होकर कार्य करना चाहये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गन्ना मिलो की स्थिति बेहतर है । मार्च के महीने में मिल बन्द हो जाती थी जिससे किसानों का गन्ना रह जाता था। लेकिन आज किसानों का गन्ना मिल द्वारा अप्रैल माह तक लिया जाएगा। जो मिल किसानों के भुगतान करने में सक्षम नही हो रही । उनके खिलाफ कठोर करवाई हो रही है।

इस दौरान एन सी आर के पदाधिकारियो ओर सदस्यो ने मंत्री सुरेश राणा को स्मृति चिन्ह एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कर्यक्रम की अद्य्क्षता कर रहे डॉ जयचंद भदौरिया ने भी मीडिया की बारीकियो ओर पत्रकारों के त्याग से सभी को रूबरू कराया। कार्यक्रम में डॉ जयचन्द भदौरिया का भी स्वागत एवम सम्मान किया। इस दौरान सं।सद कांता कर्दम, पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष मनिंदर प।ल सिंह,जितेंद्र वर्मा,विमल शर्मा,सुनील भराला, विध। यक सोमेंद्र तोमर,विध। यक सतवीर त्यागी, उपेंद्र परधान,समीर चौहान,राजेश मोहन,कल्पना पांडेय,सुधा वाल्मीकि,दुष्यंत रोहटा,प्रथम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here