मेरठ 26 अप्रैल। न्यू सैनिक कालोनी कंकरखेड़ा के दर्जनों महिला व पुरूष ने आज एमउीए द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आवास को ध्वस्त करने हेतु नोटिस दिये जाने के विरोध में कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया और दो पृष्ठ का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है हम सब न्यू सैनिक काॅलोनी कंकर खेड़ा निवासी है इस सबंध में 23 अप्रैल को उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को भी प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसका जवाब अभी तक हमें नही मिला। हम करीब 15-20 साल से खसरा नं0 19 न्यू सैनिक विहास कालोनी में बैनामा रजिस्ट्री कराने के बाद ही मकानों में रह रहे है। हम शासन को सुचारू रूप से बिजली पानी का भुगतान कर रहे है। इस काॅलोनी में शासन द्वारा पक्कें रास्तों व सीवर लाईन का निर्माण भी गया है। इन प्लाॅटों/मकानों को कई कई वैधानिक रूप से बेचा व खरीदा गया है। प्रदर्शन करने वालों में सरिता, मीना, नीरज, अमिता, सत्यवती, यशवीर, प्रकाशी, समलेश देवी, मधु, राजेश, पंकज, मुल्लन सिंह, अनिल गर्ग, गौरव बालियान, भूपेन्द्र मलिक, पवन आदि शामिल बताये गये।
एमडीए के खिलाफ न्यू सैनिक काॅलोनी वासियों ने किया प्रदर्शन
loading...