लखनऊ/मेरठ। पहले चरण में 22 नवम्बर को जिन जिन जिलों में मतदान होने है आज वहां आज वहां मतदान सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पठासीन अधिकारियो को बस्तों का वितरण किया गया। इस क्रम में मेरठ मे स्थित भाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में बस्तों का वितरण चलता रहा विभिन्न विभागों में तैनात सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने बस्तें लेकर जहां जहां मतदान कराने के लिए डयूटी लगी थी वहां बस्ते लेकर जाते दिखायी दिये।
मतदान कर्मियों को पोंलिग बुथ तक ले जाने के लिए सरकारी और प्राईवेट वाहनो के साथसाथ तमाम स्कुलों की बसों को भी लगाया गया। पहले चित्र में विक्टोरिया पार्क मंे तमाशा देखते मतदान हेतु लगाये गये सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दूसरे चित्र में तमाम स्कूलो की लाईन से खड़ी बसें तीसरे चित्र में मतदान कर्मियों को बुलाने हेतु लगे कैम्प में अपनी बारी का इंतजार करते भीड़ में मौजूद चुनाव कर्मी चैथे चित्र में खाली समय में धूप का जमा लेते मतदान कर्मी नजर आ रहे है।
निकाय चुनाव में मतदान के लिए लगाए गये पीठासीन अधिकारियों का भाशाह पार्क में दिन भर लगा रहा मेला, फोटो झलकियां
loading...