मेरठ 20 नवंबर। निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत के 22 नवंबर को संपन्न होने वाले चुनाव के संदर्भ में आज विकास भवन में चुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई जिसमे ईवीएम मशीनों को पत्रकारों के समक्ष परीक्षण कर उन्हे दिखाया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि चुनाव हेतु सभी तैयारियंा पूर्ण कर ली गई। संभवतः वोटिंग के समय मशीनों में कोई खराबी होती है तो उन्हे तुरंत सही करने की व्यवस्था भी कर ली गई। वहीं चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क और चैकस हो गया है।
loading...