मेरठ 3 नवंबर। कलक्ट्रेट स्थित निबंधन कार्यलय के बाहर से आज बदमाशों नें दिन दहाडे एक एनआरआई महिला की स्कूटी से 5 लाख रुपये उडा लिए। बदमाशों ने हाथ भी वहां पर साफ किए जहां पर सीसीटीवी कमरे लगे है और यहा पुलिस चौबीसों घंटो तैनात रहती है। पीडितो का आरोप है कि 100 नंबर पर फोन करने के बाद पुलिस आधे घंटे तक नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि ये महिला अपने मामा के साथ यहां आई थी और कुछ देर पहले ही पास में स्थित एक्सिस बैंक से बैनामा कराने के लिए 5 लाख रुपये निकलवाए थे। दरअसल अंजूम आरा और उसका परिवार साउदी अरब के कतर में काफी समय से रह रहा है। इन दिनों अंजूम आरा श्याम नगर अपने मामा के घर पर आई हुई है। हाल ही में अंजूम आरा नें शहर के पुराने इलाके के गुडडी में एक मकान खरीदा था। इसके लिए आज निबंधन नम्बर दो के यहां बैनामा होना था। दोनो अंजूम आरा और उसका मामा यहां आने से पहले बैंक से 5 लाख रुपये की नगद राशि निकाल कर लाए थे। ये रुपये उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। कार्यालय पहुंचने पर दोनो अदंर कुछ देरे के लिए कागज साईन कराने गए थे के इसी बीच बदमाशो नें हाथ साफ कर दिया। हालाकि ये नहीं पता लग पाया कि कितने लोगो नें इस घटना को अंजाम दिया है। चौकाने वाली बात यह है कि ये कार्यलाय कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से सटा हुआ है और जिलाधिकारी का कार्यलय मात्र 100 कदम की दूरी पर है। यहां पर हर वक्त पुलिस तैनात रहती है। हद तो इस बात की है कि इन दिनों नगर निगम के नामंाकन की प्रक्रिया चल रही है। और सुरक्षा के मद्देनज़र यहां इन दिनों भारी पुलिस बल तैनात है। लेकिन इस सबके बावजुद बदमाश बेखौफ इस घटना को अंजाम दे जाते है।
एनआरआई महिला से पांच लाख की लूट,100 डायल के बाद भी समय पर नही पहुची पुलिस
loading...