मेरठ 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रन फाॅर यूनिटी की शुरूआत की गईं । इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी, भारतीय जनता पार्टी के मेरठ हापुड़ लोकसभा सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम मंें मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान युवक युवतियों सहित शहर के समाजसेवियों ने भाग लेकर रन फाॅर यूनिटी में अपना योगदान दिया। वहीं भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार भारत को छोटे-छोटे राज्यों में विघटित करना चाहती थी लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने साम-दाम, दंड-भेद, राजनीति, कूटनीति समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर सभी रियासतों को मिलाकर बहुत कम समयावधि में एक राष्ट्र बनाने में सफलता पाई। कार्यक्रम में दक्षिण क्षेत्र के विधायक सोमेंद्र तोमर, भाजपा महानगर अध्यक्ष करूणेश नदंन गर्ग, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता तथा समाजसेवी मौजूद रहे। वहीं भाजपाईयों द्वारा कमिश्नरी चैराहे पर स्थित सुभाष चंद बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित भी किये।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित
loading...