मेरठ 18 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लोगो का रजिस्ट्रेशन पूर्व में नही है और वो लाईनों में लगकर फार्म प्राप्त करने के प्रयास में रहते है उनकों पूर्व में ही अवगत कराने की अगर आॅनलाईन उनका रजिस्ट्रेशन नही है तो वो फार्म ना ले और इसके लिए लाईनों में खड़ें होकर अपना समय और पैसा बर्बाद ना करे इस संदर्भ में एमडीए वीसी श्री साहब सिंह द्वारा आज एमडीए परिसर में स्थित इलाहाबाद बैंक के जीएम को मोबाईल पर स्पष्ट आदेश दिया गया की वो मकान चाहनें के लिए फार्म लेने के इच्छुक नागरिकों को पूर्व में यह जानकारी देने हेतु बैंक के बाहर बैनर या बोर्ड लगवाये जिस पर स्पष्ट लिखा हो की जिन लोगो के पूर्व में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन है उन्हे ही मकान मिलेगा अन्य को नही इसलिए डूडा की साईट पर जाकर देख लें की उनका रजिस्ट्रेशन है या नही उसके बाद ही फार्म खरीदें।
loading...