तालियों की गड़गड़ाहट में कमिश्नर ने किया क्लाॅथ बैक का शुभांरभ

0
912

मेरठ 7 दिसम्बर। गरीब व जरूरत मंद नागरिकों को जरूरत के अनुसार वस्त्र सर्दी से बचाने और गर्मी में उपयोग के उपलब्ध कराने हेत मेरा शहर मेरी पहल से जुड़ें समाज सेवी श्री अमित अग्रवाल के प्रयासों से आज आरजीपीजी काॅलिज के सामने खुले क्लाॅथ बैंक का शुभारंभ तालियों की गड़गड़हट के बीच मेरठ मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा सुनील मार्किट में फस्र्ट फ्लोर पर किया गया। उपनिदेशक सूचना डाॅ. बजाहट हुसैन सूचना अधिकारी गजेय सिंह नगर निगम के चीफ इंजीनीयर श्री कुलभूषण वाष्णेय, शांति निकेतन के विशाल जैन, व्यापारी नेता श्री विपुल सिंहल, सुरेन्द्र शर्मा, समाज सेवी अमित नागर आदि की उपस्थिति में क्लाॅथ बैक के हुई शुभारंभ के बाद पूछने पर अमित अग्रवाल ने बताया की कोई भी व्यक्ति नये पुराने पहनने योग्य वस्त्र चाहे वो महिलाओं या बच्चों अथवा पुरूषों के हो यहां उपलब्ध करा सकता है जिन्हे हम सही कराकर जरूरत मंद व्यक्तियों में वितरित कराने का काम करेगे। क्लाॅथ बैक के शुभारंभ मे धर्म प्रकाश गर्ग, राजेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र मेघलानी, राजकुमार, निश्चल रस्तौगी, जयकुमार कंसल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, तनुज मितल, अकंुर मुना, सीपीएस यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here