मेरठ 16 अप्रैल। उप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त पाराशर एवं मेरठ महानगर के अध्यक्ष अकरम गाजी के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी नेताओं ने चरमरा रही यातायात व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर एसपी यातायात को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि हापुड़ अड्डा बेगमपुल, चैराहा सहित अन्य चोराहों पर ई रिक्शा व आॅटो का आतंक फैला हुआ है। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप शर्मा, अरविंद गुप्ता, राज कुमार अतुल, गुप्ता, सुरेश कुमार, राजीव कुमार, अतीक अलवी, राकेश सैनी, अमित शाहिद, शादाब, नईम अहमद, नदीम आलम आदि मौजूद रहें।
loading...