मेरठ 4 मई। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बाबत डीएम की गैर मौजूदगी में एक अधिनस्थ अधिकारी को दो पृष्ठ का ज्ञापन देकर दलित अत्याचार रोकने व अनेक समस्याओं को गिनाया साथ ही निस्तारण की मांग की। इस दौरान सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टांक ने कहा कि कासगंज में सफाई कर्मचारी की हत्या और बदायू में वाल्मीकि युवक को मारने और अपमानित करने तथा उसे मूत्र का सेवन कराया जो इंसानीत को शर्मसार करने जैसी घटना है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हों। इस दौरान सपा पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि, विनोद कुमार बैचेन, हसीन अहमद, मोमिंदर सूद वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
loading...