मेरठ 26 मई। ऐम इंटरनेशनल एकाडेमी में समर कैंप का आयोजन किया जिसमें स्कूल के चेयरमैन अमरीश अग्रवाल के अनुसार इस तरह के आयोजन से छात्रों में मानसिक विकास होता है । वहीं स्कूल की डायरेक्टर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल हर साल ऐसे आयोजन करवाती रहती है इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है। समर कैंप में बच्चों को योगा, एरोबिक्स, कला, इंगलिश स्पीकिंग, डांस, कुकिंग सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन आदि सिखाए गए। इस कैंप में कक्षा एक से लेकर 9 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा कैंप में मैंगो पार्टी भी आयोजित की। इस बाबत बच्चों ने फलों के राजा आम की महत्ता को जाना और जमकर इस पार्टी में धमाल मचाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तारिक, सुहाना, माहि, मानव, यश सैनी, आलिया, अनवी, अलिशान, जियान, कुश सैनी, अनन्या, शारिम, दवश, शौर्य आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग दिया।
समर कैंप में मैंगो पार्टी आयोजित, बच्चों ने की मस्ती
loading...