पीएनबी रिटायर्ड आॅफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सभा का आयोजन

0
1157

मेरठ 28 जनवरी। पीएनबी रिटायर्ड आॅफिसर्स एसोसिएशन मेरठ की एक साधारण सभा श्री खुशी राम मीना की अध्यक्षता में वैश्य अनाथालय, पूर्वी कचहरी मार्ग मेरठ के सभा कक्ष में मेरी भावना प्रार्थना से आरम्भ हुई। सभा का संचालन श्री बी.के. जैन (सचिव) ने किया। सभा में सेवानिवृति के बाद बैंक पैशनरों की स्थिति एवं पेंशन भुगतान की विभिन्न विसंगतियों पर पैशनरों की मांगों के प्रति बरती गई घोर उपेक्षाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। सभा में सर्वश्री महावीर सिंह सांगवाल, एपी एस त्यागी, आरके गुप्ता, श्रीमति रमा शर्मा आदि के साथ लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here