मेरठ 6 जुलाई। कालका पब्लिक स्कूल मेरठ में आज श्रीमती सचिन सांगवान द्वारा अंग्रेजी की वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ भाषा क्या है? प्रश्न को बहुत ही रूचिपूर्वक ढंग से समझाते हुए अंग्रेजी विषय को सरल बनाए जाने के टिप्स दिए और टैंसिस शीर्षक के अंतर्गत वर्तमान काल, भूतकाल, भविष्यकाल के जीवांत उदाहरणों के माध्यम से मंत्रमुग्ध किया। एक्टिव/पैसिव द्वारा वाक्यों की संरचना को भली-भांति समझाया। कार्यशाला को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं का पूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डाॅ0 कर्मेन्द्र सिंह ने अंग्रेजी की इस कार्यशाला की सरहाना करते हुए श्रीमती सांगवान का आभार व्यक्त किया।
loading...