मेरठ 20 फरवरी। परतापुर बाईपास स्थित कालका पब्लिक स्कूल, मेरठ में आज कक्षा-11 के छात्रों ने कक्षा-12 के छात्रों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का आयोजन हवन और पूजा-पाठ से किया गया। बच्चों को रोली-चावल का टीका लगाकर आाशीर्वाद दिया गया। इसके साथ छात्र-छात्राओं नें मुख्य अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया।
कक्षा -11 के बच्चों नें अपने सीनियर्स को सुन्दर कार्ड और गिट भेंट कर शुभकामनाएं दी। पुरानी मीठी यादों को ताज़ा करनें के लिए बच्चों नें अपने- अपने अनुभव शेयर किए।
मनोंरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के रूचिकर खेलों का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मिस्टर व मिस. के. पी. एस. का चुनाव प्रतियोगिता को मद्देनजर रखते हुए किया गया।
पहले राउंड में सभी बच्चों नें रैंपवाक पर रंग-बिरंगी छटा बिखेरते हुए अपना-अपना परिचय दिया। दूसरे राउंड में नृत्य, गायन, संगीत तथा रोचक खेल व एक्टिंग के द्वारा बच्चों नें सबका मन मोहा। जिसमें 12 स्टूडेन्ट्स को सलेक्ट किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में बच्चों ने नृत्य कर धमाल मचाया। इसके बाद शानदार लंच पार्टी के साथ बच्चों ने इन्ज्वाॅय किया। स्कूल प्रधानाचार्य डॅा. कर्मेन्द्र सिहं ने बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ-साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए और भविष्य में एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।
कालका पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
loading...