कालका पब्लिक स्कूल मेरठ में आज क्रान्तिदिवस के उपलक्ष्य में मोहकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का षुभारंभ बच्चों ने रैम्प पर अनोखी छटा बिखरते हुए वीरता के जज्बे के साथ नेषनल हिरोज के वेश में सुसज्जित होकर अपने अमर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर कर सबका मन मोह लिया।बच्चों में राजा, समर्थ, सृश्टि, वंष, अनिरूद्ध, षिखा, आयुश कुमार, आदि को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन कनिका व स्नेहा अग्रवाल ने किया।अध्यापकों में उमेष त्यागी, कल्पना, पिंकी, षीरी, अनुभव, सिमरन का भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्य डाॅ0 कर्मेन्द्र सिंह ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को क्रान्ति दिवस की षुभकामनाएँ दी और कहा क्रान्तिवीरों को जन्म देने वाली इस भूमि भारतमाता पर हमें गर्व है।
loading...