मेरठ 3 फरवरी। रघुनाथ गल्र्स पीजी काॅलिज के चित्र कला विभाग में नेशनल आर्ट समिट तृतीय एडीशन के छठंे दिन मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज बालियान तथा संतोष सहानी का स्वागत किया गया। आयोजकों ने भाग लेने वाली छात्राओं को प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। विभाग अध्यक्ष डाॅ. अर्चना रानी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कई जिलों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन डाॅ. पूनम लता सिंह ने किया तथा डाॅ. नाजिमा इरफान कुमारी शबाहत, कुमारी नीतू रानी, तहमीना, पूजा आदि ने इस कार्य में विशेष सहयोग दिया।
loading...