मेरठ । क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेष वित्तीय निगम एसके गुप्ता ने बताया कि प्रदेष के कामगारों को विदेष में मुख्यतः खाडी देषों में रोजगार के लिए सुरक्षित एंव वैध उत्प्रवासन हेतु जनमानस में जागरूकता बढाये जाने के लिए उत्तर प्रदेष सरकार के आदेष पर एन0आर0आई0 सैल, उत्तर प्रदेष वित्तीय निगम, मेरठ द्वारा 05 अप्रेल ं2018 को आई0टी0आई0, साकेत, मेरठ में “सुरक्षित और वैध प्रवासन“ विशय पर एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंन बताया कि विदेषों में रोजगार हेतु जाने वाले अनेको भारतीय प्रवासी कामगार विदेष में अंपजीकृत भर्ती ऐजेन्टों के माध्यम से जा रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप उनके साथ वेतन, कार्यदषाओं, लाभों आदि के सम्बन्ध में धोखा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि विदेषों में कई भारतीय कामगार विदेषी नियोक्ताओं के हाथों षोशण व दुव्र्यवहार के षिकार हो चुके है इसी को दृश्टिगत रखते हुये भारत सरकार और उत्तर प्रदेष सरकार विस्तृत रूप से सुरक्षित एंव वैध प्रवासन के प्रति जनमानस में जागरूकता बढाने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेष के निवासी इस सेमीनार में उपस्थित होकर देष व प्रदेष की सरकारों की योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि सेमीनार के प्रतिभागियों का पंजीकरण षुरू हो चुका है तथा अधिक जानकारी www.upfcomra.com से प्राप्त की जा सकती है।
05 अप्रैल को आई0टी0आई0, साकेत में होगा “सुरक्षित और वैध प्रवासन’ विशय पर सेमीनार का आयोजन
loading...