मेरठ 11 मार्च ।आज तुरैहा समाज कल्याण सभा मेरठ द्वारा तुरैहा-विकास एंव वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन पी.पी.पी काॅफ्रैन्स हाॅल में किया गया।सम्मेलन को विशम्भर दयाल तुरैहा प्रदेश अध्यक्ष नेे सम्बोधित किया। इस दौरान बाबू लाल,शरद कुमार, अशोक कुमार, तारा चन्द, अमर कान्त, मनीष तुरैहा,रमेश चन्द, कैलाश, गोपाल, किरन, लेखराज तुरैहा, रामकिशोर , सुरेन्द्र, आशा देवी, मोहनलाल, दिनेश ,सजंय, कौशल्या ,बाबूराम, मधुर अवतार, जयप्रकाश, अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहें।
loading...