मेरठ 7 दिसंबर। आरटीओ, यातायात पुलिस व पुलिस के अधिकारी शहर में जाम को रोकने और वाहनों के प्रचलन में नियमों का पालन कराने के लिये बड़े बड़े दावे करते है। और गरीब व शरीफ लोगों के वाहनों के चालान काटने से नहीं चूकते। लेकिन स्वास्थ के लिये हानिकारक धूंआ छोड़ते हुए जा रहा है यह डग्गामार वाहन। सामने नियम विरूद्ध माल भरकर ले जाते इस डग्गामार वाहन के चालक को किसी भी घटना का डर नहीं है और जिम्मेदार अधिकारी भी इन्हे नहंी छेड़ते। इसके पीछे क्या कारण हो सकता यह देखना इससे संबंध नियमों का पालन कराने वाले अफसरों है।
loading...