मेरठ 25 जनवरी। वेस्ट यूपी में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर आज सुबह से ही माहौल गरम रहा। प्रशासन ने तड़के ही सभी सिनेमा हाॅल पर पुलिस-पीएसी तैनात कर दी। मेरठ में सुबह दस बजे जैसे ही मिलांज माॅल में पद्मावत फिल्म का शो शुरू हुआ तो राजपूत सभा के लोग फूल लेकर पहुंच गए। इन लोगों ने माॅल के मैनेजर को फूल भेंटकर शो बंद करने का कहा। इस पर यहां शो बंद हो गए।
गत दिवस को मेरठ में फिल्म को लेकर दिनभर बवाल रहा था। मिलांज, शाॅपरिक्स और पीवीएस माॅल पर तोड़फोड़ हुई थी। आज तड़के ही एहतियातन पुलिस फोर्स सभी सिनेमा हाॅल पर तैनात कर दी गई। पीवीएस में आज कोई शो न चलाने का फैसला लिया गया, जबकि गत दिवस को यहां दो शो चले थे।
शाॅपरिक्स में दोपहर 12 बजे तक कोई शो नहीं चला। नंदन सिनेमा में फिल्म का एक शो चला जिसके बाद यहां भी फिल्म नहीं दिखाई गई। पुलिस-प्रशासन के अफसर दिन भर पूरे माहौल पर निगाह बनाए हुए हैं। राजपूत समाज के लोगों ने सिनेमा घरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया लेकिन भारी पुलिस फोर्स के चलते उनकी एक न चली।