मेरठ 4 सिंतबर। प्रबंध निदेशक पश्मिाचंल द्वारा कार्यालय सहायकों के अन्याय पूर्ण अनियमित स्थानांतरणों के विरूद्ध विद्युत मजदूर संगठन उप्र पश्चिमचल के सदस्यो ने आज ऊर्जा भवन पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। जारी विज्ञप्ति के अनुसार चतर सैनी त्यागी, महेश शर्मा, दीपक कश्यप, अजय वशिष्ठ, रविन्द्र मितल, मनोज शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, केवल कुमार, निदोष कुमार, कपिल सारस्वत, अमित गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, विशाल मितल, सौरभ पाठक, अमूल सैक्सेना, जितेन्द्र राणा, श्री चंद्र, नाथीराम शर्मा, प्रमोद कुमार, मौ0 अकरम, अमित कौशिक, आरएस राय, अरूण कुमार, समीम अहमद समीम, आलोक सिन्हा के नाम लेकर उनकी जिंदाबाद और अपनी मांगों से सबंध नारे लगा रहे थे।
loading...