मेरठ 31 मार्च। सीबीएसई पेपर लीक मामले में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आज कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन भारत सरकार नई दिल्ली के नाम डीएम अनिल ढिंगरा को सौंपा। इस दौरान मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ किशनी ने कहा कि सीबीएसई व एसएससी के पेपर लीक की घटना होने के मुख्य कारण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर व सीबीएसई प्रमुख को इनके पदों से बर्खास्त किया जाए , क्योंकि इनकी लापरवाही के चलते पीपर लीक का मामला बढ़ा। प्रदर्शन करने वालों में नईम राणा, मनजीत सिंह कोछड़, हरिकिशन वर्मा, पीटर हैरीसन, हरिओम सोनकर, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, चैधरी हसमुदीन, तेजपाल सिंह, मुकेश कुमार, इस्तयाक सहित तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
loading...