मेरठ 5 फरवरी। पश्चिम उप्र संयुक्त व्यापार मंडल मेरठ की कार्यकारणी की बैठक मेट्रो प्लाजा पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पंडित आशु शर्मा व संचालन सुमेर सिंह ने किया। बैठक में अध्यक्ष ने कहा की पिछले कुछ दिनों से जनपद में व्यापारियों के खिलाफ अपराधों की संख्या बढ़ी है जो की चिंता जनक है। बैठक में मुख्य रूप से मधुर चैधरी, बुंदु खान, धमेन्द्र, पीयुष, हिंमाशु, संदीप, कांती प्रसाद, संजु त्यागी, अमित कंसल, कौशल, हाजी शहजाद, अनुज चैधरी आदि मौजूद थे।
loading...