गांवों में तैनात होंगी मोबाइल कैश कलेक्शन वैन
मेरठ : अब विद्युत बिल जमा करने के लिए ग्रामीणों को कस्बा और शहर में जाकर कैश काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े होने की कतई जरूरत नहीं। कैश काउंटर खुद आपकी दहलीज पर चलकर आएगा, जहां ऑनलाइन तत्काल विद्युत बिल जमा कराया जा सकेगा। इसके लिए पीवीवीएनएल ने गांव-गांव में मोबाइल कैश कलेक्शन वैन भेजने का निर्णय लिया है। वैन फिलहाल भी चल रही हैं लेकिन संख्या में कम हैं। अब इनकी संख्या बढ़ेगी। संख्या निर्धारित करने का अधिकार जोन के मुख्य अभियंता को दिया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि फिलहाल पश्चिमांचल के 14 जनपदों में 99 मोबाइल कैश वैन चल रही हैं, लेकिन इस व्यवस्था का दायरा बढ़ाते हुए गांव गांव में इनकी मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। जोन के चीफ इंजीनियर तय करेंगे कि किस स्थान पर कितनी वैन की जरूरत है। उसी हिसाब से वैन लगा दी जाएगी। मोबाइल कैश वैन में एक कैशियर, एक सुरक्षाकर्मी और दो अन्य कर्मचारी उपस्थित होंगे, जो घर-घर जाकर घरेलू व ट्यूबवेलों का बिल जमा करेंगे। उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल जमा करने के बाद हाथोंहाथ रसीद भी मिलेगी। मोबाइल वैन चलाने के पीछे राजस्व वृद्धि उद्देश्य है, ताकि अधिक से अधिक बिल जमा किए जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अब गन्ने का बकाया भुगतान भी उन्हें मिल रहा है, इसलिए विद्युत बिल जमा करा दें।
अब न करें ओटीएस का इंतजारएसडी ने कहा कि किसान व अन्य उपभोक्ता ओटीएस का इंतजार न करें। अब कोई ओटीएस योजना नहीं आएगी, इसलिए किसान अपना बिल समय रहते जमा करा दें।