मेरठ. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब गाजियाबाद की दौड़ नहीं लगानी होगी। अगले एक माह के भीतर कैंट स्थित मुख्य डाकघर परिसर में ही पासपोर्ट बनना शुरू हो जाएगा। डाक विभाग ने गृहमंत्रलय के निर्देश पर अपनी तैयारी पूरी कर ली। पासपोर्ट सेवा केंद्र कैंट स्थित मुख्य डाकघर परिसर में ही तैयार किया गया है। फिलहाल यहां जरूरी तैयारी पूरी करने के साथ ही भवन पर ताला लगा दिया। बताया गया कि पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे। अभी तक मेरठ के लोगों को पासपोर्ट के लिए थमइंम्प्रेशन आदि के लिए पासपोर्ट ऑफिस गाजियाबाद जाना होता था। अब लोगों को वहां के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। डाक विभाग के अधिकारिक सूत्रों का मानना है कि अगले एक माह के भीतर पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारंभ की तैयारी है। बताया कि इसमें शुभारंभ के दिन से वेबसाइट पर मेरठ भी दिखने लगेगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र ने हाल ही में डाकघर का निरीक्षण कार्य भी पूरा कर लिया, साथ ही डाकघर में वेटिंग रूम भी बनकर तैयार हो गया है। पासपोर्ट विभाग की ओर से कंप्यूटर लैपटॉप, कैमरा आदि उपकरण पासपोर्ट सेवा केंद्र में व्यवस्थित कर दिए जाएंगे। इस केंद्र को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) नाम दिया है। अब पासपोर्ट बनवाने को आवेदक को गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। प्रवर अधीक्षक डाक पीडी टैंगर का कहना है कि डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली। जैसे ही गृह मंत्रलय से आदेश जारी होगा। इसके साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र को चालू कर दिया जाएगा।
सुविधा : मुख्य डाकघर में बना पासपोर्ट सेवा केंद्र
loading...