मेरठ, 13 जनवरी (प्र)। बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आफिस पर लोगों ने हंगामा किया। आरोप है पुलिस हाजी याकूब और उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई से हाथ खींच रही है। पीड़ित का आरोप है कि याकूब कुरैशी ने हापुड़ रोड पर उनकी करीब चार करोड़ कीमत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। खरखौदा थाने के हाजीपुर निवासी मुजम्मिल का आरोप है कि याकूब कुरैशी और इमरान के खिलाफ नवंबर 2019 में खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि याकूब की मीट फैक्टरी के पास उनकी चार बीघा जमीन है। कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। इस जमीन पर याकूब कुरैशी ने फर्जी तरीके से बैनामा कराकर कब्जा कर लिया। मुजम्मिल का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब कुरैशी और पुलिस उसका उत्पीड़न कर रही है। अब उस जमीन को मुक्त कराने के लिए फिर से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मुजम्मिल ने बताया कि याकूब कुरैशी से दो करोड़ का समझौता हो गया था, जिसमें दो लाख की रकम मिल पाई है। इस मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष विवेचना कर रही है। जाच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में पक्ष लेने के लिए याकूब कुरैशी को फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मेसेज भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
एसएसपी ऑफिस पर लोगों ने किया हंगामा, हाजी याकूब के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई की मांग
loading...