मेरठ 11 अक्टूबर। मेरठ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश जैन के अनुसारी 13 अक्तूबर को 24 घंटे पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इस संदर्भ में एसो. अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि पेट्रोल पंप डीलरों से जुड़े तीनों राष्ट्रीय संगठनों के यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के आह्वान पर व उप्र पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के समर्थन में यह निर्णय लिया है। स्मरण रहे की 13 अक्तूबर को हड़ताल का निर्णय लिया गया है। 12 अक्तूबर की रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए पंप बंद रहेंगे। मेरठ में इंडेन, बीपीसी, एचपीसी व एस्सार के कुल 121 पेट्रोल पंप हैं। सरकार की पेट्रोल पंपों के खिलाफ नई नीति का विरोध पंप संचालक कर रहे हैं। श्री राकेश जैन ने बताया की बंद को सफल बनाने के लिए महामंत्री संजय कुमार, नरेन्द्र सिंहल, पुरूषोत्तम दयाल गौड़, राजेश अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, किशन लाल शर्मा, उमेश, राम किशोा, तुषार चैधरी, प्रशांत जैन, पंकज गुप्ता, श्रीमति बबीता देवी, निशल गर्ग, राजीव गर्ग आदि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
12 से 13 की रात तक 24 घंटे बंद रहेंगे देशभर के पेट्रोल पंप, मेरठ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दिया समर्थन
loading...