अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर पापुलर मेरठी ने किया निःशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ

0
731

मेरठ 14 सिंतबर। समय समय पर जरूरंत मंद नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा विभिन्न प्रकार से उपलब्ध कराने के क्षेत्र में अग्रणी जाकिर कालोनी गली नम्बर 2 में फिजियोथेरेपी क्लीनीक चलाने वाले डाॅक्टर मशकूर अहमद द्वारा गत 10 सिंतबर को प्रातः 9 बजें से सांय 4 बजें तक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर व कवि एजाज पापुलर मेरठी के सानिध्य में लगे शिविर का उदघाटन पापुलर मेरठी डाॅक्टर मनीश कुमार सैनी तथा डाॅक्टर उर्वशी नेगी तथा डाॅक्टर युनूस अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।ब्लड प्रेशर, कैल्शियम शुगर की जांच हेतु लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में 9 से 5ः30 बजें तक लगभग 125 लोगो की जांच डाॅक्टर मशकूर अहमद, डाॅक्टर शबनम बानों व डाॅक्टर एस अली द्वारा की गयी।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here