Sunday, September 15

मेरठ-लखनऊ वंदेभारत का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 1300 रुपये किराया…7 घंटे का सफर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 अगस्त (प्र)। मोदी सरकार की तरफ से आज यानि शनिवार को यूपी वासियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। दरअसल, यह ट्रेन मेरठ से लेकर लखनऊ तक नियमित रूप से कल चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े हुए थे।

वहीं, इस दौरान रेलवे के उच्च अधिकारी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम 11 बजे से आरंभ हुआ जिसमें बच्चे रंगारंग प्रस्तुतियां दिया। चार स्कूलों के 200 बच्चों और शहर के 300 गणमान्य लोग को ट्रेन में निश्शुल्क यात्रा का अवसर दिया गया। इसके साथ ही बच्चों को संचालन की अत्याधुनिक खूबियों से लैस वंदे भारत की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया जाएगा। रेलवे ने दर्शन एकेडमी, दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ एकेडमी समेत चार स्कूलों में वंदेभारत को लेकर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यात्रा का अवसर दिया जा रहा है। स्कूली बच्चों को हापुड़ तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर कराया जाएगा। वहां से वापस स्कूल लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

दरवाजे ऑटोमेटिक, एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर : इसके दरवाजे पूरी तरह ऑटोमटिक हैं. एसी चेयर कार, इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास जैसी सुविधाएं इसमें हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास में तो रिवॉल्विंग चेयर दी गई है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. एडीआरएम विक्रम सिंह राणा ने बताया कि एक सितंबर से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा, आज यात्री निशुल्क यात्रा करेंगे. इसमें स्कूली छात्रों को बाकायदा मेरठ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने का निशुल्क अवसर मिलेगा. स्टूडेंट के अलावा अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को भी इसके लिए पास उपलब्ध कराए गए हैं. उद्घाटन के दौरान रेलवे स्टेशन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

1300 रुपये है चेयरकार का किराया
लखनऊ से मेरठ के बीच एक सितंबर से शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22490/22489) का किराया तय हो गया है। चेयरकार में यात्रा के लिए 1300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2365 रुपये किराया तय किया गया है। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास सा 1430 रुपये होगा. बरेली-मुरादाबाद तक चेयरकार का किराया 495 होगा. वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये होगा. इसी कड़ी में बरेली से मेरठ के लिए चेयरकार का किराया 945 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये होगा.

मात्र सवा सात घंटे में सफर
लखनऊ से मेरठ का सफर यह ट्रेन 07:15 घंटे में पूरा करेगी। अगर अन्य ट्रेनों को देखा जाए तो 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस यह दूरी 08:05 घंटे में और 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 09:20 घंटे में सफर पूरा करती है। हां, यह जरूर है कि वंदेभारत एक्सप्रेस में मेरठ से लखनऊ का किराया बढ़ जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply