मेरठ 20 मई। आज गांधी बाग में काव्यसागर साहित्यिक सस्ंथा द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन प्रकृति के सानिध्य में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाॅ0 किरण सिंह ने कि। मुख्य अतिथि के रूप में श्री जे.पी, श्री रामचन्द्र वैश्य एव हरि सिंह जिज्ञासु आदि मौजूद रहें।
आयोजन में सस्था के महासचिव अजित कुमार एव कोषाध्यक्ष श्री मति आदशर््िनी श्रीवास्तव भी वहा मौजूद थीे।मुख्य उपस्थितों में राधेश्याम श्रीमति , डाॅ0 यूनुस खान, ईश्वर चन्द्र गम्भीर ,डाॅ0 प्रदीप , ब्रजराज किशोर ,श्रीमति पुनम पंडित, डाॅ0 श्रमा गुप्ता, श्री चरण सिंह , डाॅ0 मीनाक्षी , रामलखन पटेल, बलजीत सिंह, धर्मपाल, मंगल सिंह आदि मौजूद थें।
loading...