Sunday, September 15

थ्री लेयर सुरक्षा में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, निजी कालेजों में केन्द्र नहीं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 अगस्त (प्र)। यूपी में नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के दौरान केंद्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। केंद्र पर पहले पुलिस, फिर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और अंत में एलआइयू (स्थानीय खुफिया इकाई) अभ्यर्थी की जांच करेगी। केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को 21 अगस्त को पुलिस लाइन में रिहर्सल कराया जाएगा। उन्हें तकनीकी की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं नकल माफिया और उनसे जुड़े सभी लोगों के मोबाइल नंबर एसटीएफ ने सर्विलांस पर ले लिए हैं।

बता दें कि इस वर्ष 17-18 फरवरी को कराई गई कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी। एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री, विक्रम पहल समेत सभी आरोपितों को जेल भेज दिया था। अभी चार आरोपित जेल में हैं, जबकि अन्य जमानत पर बाहर हैं। अब शासन ने दोबारा से 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए जनपद में 36 केंद्र (सरकारी स्कूलों व कालेजों में) बनाए गए हैं। निजी स्कूलों या कालेजों में केंद्र नहीं बनाए गए हैं। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र से लेकर आधार कार्ड तक स्कैन किए जाएंगे। फोटो का मिलान भी पूरी तरह से होगा । नकल कराने के पुराने मामलों के आरोपितों की भी निगरानी एसटीएफ ने सभी 150 नकल माफिया और उनसे जुड़े परिवार और दोस्तों के नंबरों को सर्विलांस पर लिया है। वाट्सएप ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही पुराने सभी मामलों में आरोपित बने लोगों की थाने स्तर से निगरानी की जा रही है। एसटीएफ और एटीएस परीक्षा केंद्रों की जांच कर रहे हैं। जेल में बंद आरोपितों पर भी एसटीएफ नजर रखे हुए है। उनसे मिलाई करने वालों पर निगरानी का जिम्मा जेल प्रशासन को दिया गया है।

एडीजी जोन डीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती में पेपर लीक कराने से ‘लेकर साल्वर बैठाने तक के आरोपितों के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस बार एक करोड़ का जुर्माना या उम्रकैद या फिर दोनों भी हो सकते हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा में कोई भी परेशानी आ रही है या कोई पास कराने का झांसा दे रहा है तो अभ्यर्थी इन नंबरों पर जानकारी दें।
यूपी एसटीएफ : 9454401209 नोडल अफसर भर्ती : 9454401913

Share.

About Author

Leave A Reply