प्रत्येक सप्ताह दें निर्मल हिंडन के कार्यों की आख्याः आयुक्त

0
618

मेरठ 1 मई। निर्मल हिण्डन कार्यक्रम के तहत संचालित हिण्डन सेवा के दसवें दिन नदी करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक साफ हो चुकी है। कार्य का निरीक्षण करने के लिए मण्डलायुक्त डा0 प्रभात कुमार पहंुचे। उन्होंने पिछले 9 दिनों में हुए कार्यों का जायजा लिया और आगामी एक सप्ताह के हिण्डन सफाई कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई। उन्होंने हिण्डन नदी के पुल पर पहुंचकर नदी से निकली हुई जलकुम्भी को खाद में परिवर्तित करने के कार्य में तेजी लाने ,नदी के किनारों की सफाई ठीक से कराने, हिण्डन सेवा का यह कार्य पूर्ण पर हिण्डन उत्सव मनाने के लिए निर्देशित किया। आज हिण्डन सेवा के दसवें दिन कार्य का निरीक्षण करने के लिए डा0 प्रभात कुमार पुरा महादेव पहंुचे। उन्होंने वहां पर विभिन्न ब्लाॅक के सफाई कर्मचारियों व स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। करीब दो किलोमीटर का कार्य अभी शेष है जिसको कि आगामी रविवार तक पूर्ण किया जाना है। आज हिण्डन सेवा के कार्य में करीब 200 सफाई कर्मचारी, पोर्कलेन व जे0 सी0 बी0 मशीनें लगी हुई थीं।
डा0 प्रभात कुमार ने बताया कि निर्मल हिण्डन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह के कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी जिससे कि हिण्डन व उसकी सहायक नदियों के सुधार कार्य में तेजी आ सके। इस अवसर पर हिण्डन मित्र रमन त्यागी, पुरा के प्रधान षरणवीर सिंह, रविन्द्र हट्टी, एडीओ पंचायत बागपत, पटवारी किनौनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here