मास्टर ऐड के निदेशक प्रवीण शर्मा हुए पंचतत्व मे विलिन, सैकड़ों ने दी श्रद्धाजंलि

0
974

मेरठ 21 जनवरी। मास्टर स्कूल आॅफ मेनिजमेंट तथा मास्टर ऐड एंजेसी के निद्रेशक प्रवीण शर्मा का अंतिम संस्कार आज धार्मिक रिति रिवाजों के अनुसार स्थानीय सूरज कुंड पर मुखाअग्नि देकर उनके बड़े भाई सुधीर शर्मा द्वारा किया गया। प्रातः लगभग 11 बजें शास्त्रीनगर स्थित निवास स्थान से उनकी शव यात्रा शुरू होकर सुरजकुंड पहुंची जहां मौजूद सैकड़ों नागरिक स्वर्गीय प्रवीण शर्मा की जिंदादिली, व्यवहार मिलनसारिता की प्रसंशा करते नही थक रहे थे।
बताते चले की बीती 19 जनवरी को जीटीबी हाॅस्पिटल दिल्ली में ईलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।
अंतिम संस्कार में उनकी दोनो पुत्रियों दिव्यानी व सुहानी सहित हर क्षेत्र के प्रमुख नागरिक नजर आ रहे थे तथा उनके द्वारा परिवार के सदस्यों को यह गहन दुख सहने की शक्ति एवं प्रवीण शर्मा जी की आत्मा की शांति और उन्हे स्वर्गलोक में स्थान देने की प्रार्थना परमपिता परमात्मा से की जा रही थी। अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से एडीजी मुकुल गोयल, पूर्व विधायक योगेश शर्मा, इंडस वैली गु्रप के चैयरमेन श्री अजय गुप्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार डाॅ. संजय गुप्ता, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चैयरमेन अंकित बिश्नोई, राम कुमार शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा, दिनेश गोयल, दुखहरण शर्मा, संजय कुमार दा अध्ययन, रवि कुमार बिश्नोई, जगमोहन शाकाल, निर्वाण सिंह, डाॅ. नीरज कामभोज, डाॅ. अनिल कपूर, गिरिश भारद्वाज, डाॅ. राजीव अग्रवाल, डाॅ. संजय शर्मा, कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता ऐल्फा, सतीश सिंहल, डाॅ. ज्ञानेन्द्र शर्मा, मोहित जैन आदि सहित सैकड़ों की तादाद में शहर वासी मौजूद थे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here