मेरठ 9 फरवरी। वरिष्ठ राज नेता श्री चरण सिंह गुर्जर की सुपुत्री आयु. प्रीति का शुभ विवाह गत रात्रि को श्रीमति मुनेश एवं श्री महेश खारी निवासी गाजियाबाद के सुपुत्र चि आकाश के संग हर्षोल्लाषपूर्ण वातावरण के बीच स्थानीय 215ए वेस्ट एंड रोड स्थित जेवीएम फार्म हाउस में धूमधाम से संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर शनिपीठाधीश्वर महंत श्री महेंद्र दास जी महाराज बाला जी मंदिर पूर्व विधायक जगत सिंह परवेज हलीम, लोकदल के प्रवक्ता व महासचिव मुकेश जैन, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन अंकित विश्नोई, भाजपा नेता मुखिया गुर्जर, सतेंद्र भराला, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उद्योग पति सरबजीत सिंह, दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक व राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाजसेवी संगठन आरकेवी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार विश्नोई, इंजीनियर मनोज सिंह, लियाकत अली, रवि मल्होत्रा एडवोकेट आदि द्वारा दोनों परिवार वालों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रीति व आकाश के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की गई। आगंतुकों का स्वागत महाशय रतन सिंह, चैधरी जिले सिंह, प्रेम प्रकाश, चै. इंद्र राज महाशय धर्म दत्त, चै. भीम सिंह, ब्रहमसिंह, संजय प्रधान, अमर कुंवर, राजीव, कुलदीप, नवाब, मुकुल आदि के साथ श्री चरण सिंह गुर्जर व श्रीमति मुनेश व महेश खारी आदि द्वारा किया गया।
प्रीति-आकाश विवाह धूमधाम से संपन्न
loading...